झलकारी बाई का जीवन परिचय
भाग ५
झलकारी बाई का समाधि स्थल (Jhalkari Bai Samadhi Sthal)
भाग ५
झलकारी बाई का समाधि स्थल (Jhalkari Bai Samadhi Sthal)
झलकारी बाई भारतीय नारियों में वीरता और साहस का प्रतीक हैं. उनकी
पुण्यतिथि को कोली समाज द्वारा शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता हैं. इसके
अलावा पुरातत्व विभाग द्वारा झाँसी के पंचमहल म्यूजियम में झलकारी बाई से
जुडी वस्तुएँ रखी गई हैं. झलकारी बाई की एक प्रतिमा समाधी स्थल के रूप में
भोपाल के गुरु तेगबहादुर कॉम्प्लेक्स में स्थापित की गयी हैं. जिसका अनावरण
भारत के मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कौविंद द्वारा 10 नवम्बर 2017 को किया
गया था.
No comments:
Post a Comment