विनोद जाधव एक संग्राहक

Monday, 19 July 2021

#देवी_अहिल्याबाई_होलकर_ने_भारतवर्ष_के_अनेक #स्थानों_पर_मंदिर_धर्मशालाएं_कुएं_बावड़ियां घाट आदि बनवाये।


 #देवी_अहिल्याबाई_होलकर_ने_भारतवर्ष_के_अनेक #स्थानों_पर_मंदिर_धर्मशालाएं_कुएं_बावड़ियां घाट आदि बनवाये। जो निम्नलिखित हैं :

अम्बा गांव यहां मंदिरों में रोशनी का प्रबन्ध किया।
#अयोध्या_उत्तर_प्रदेश) श्री राम मंदिर, श्री त्रेताराम मंदिर, श्री भैर’ मंदिर, नागेश्वर मंदिर, उर्फ सिद्धनाथ मंदिर, सरयू घाट,कुआँ स्वर्ग द्वारी मोहताज खाना व धर्मशालाएं बनवायी।
#अमरकंटक_मध्य_प्रदेश श्री विश्वेश्वर मंदिर, कोटितीर्थ मंदिर, गोमुखी मंदिर, धर्मशाला व कुंड बनवाये
द्वारिका (#गुजरात) मोहताज खाना, पूजा घर व पुजारी को कुछ गाव दान दिये |
श्री रामेश्वर तमिलनाडू) हनुमान मंदिर, श्री राधाकृष्ण मंदिर, धर्मशाला की बाग बनवाये, रामेश्वर के मंदिर में एक पन्ना, दिया था जो कि आज भी विद्यमान है।
#बद्रीनारायण_उत्तराखंड) श्री केदारेश्वर व हरि मंदिर, कई धर्मशालाएं (रंगदछती बीदरछती, व्यासगंगा, टंगानाथ, पवाली) कई कुंड (कुंडछत्री, गौरकुंड), देव प्रयाग में बाग व गरम पानी का कुंड बनवाया, एक सदाव्रत स्थापित किया और गायों के चरने के लिए घास का मैदान स्थापित किया।
#जगन्नाथपुरी_उड़ीसा) श्री रामचन्द्र मंदिर, धर्मशाला व बाग बनवाया।
#सौराष्ट्र_गुजरात) 1785 ई० में सोमनाथ महादेव के मंदिर का जीर्णोद्धार व मंदिर की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा करवाई।
श्रीशैल मल्लिकार्जुन (कर्नूल, तमिलनाडू) एक शिव मंदिर बनवाया।
#ओंकारेश्वर_मध्य_प्रदेश) ममलेश्वर महादेव, अमलेश्वर व त्रयम्बकेश्वर मंदिरों का जीर्णोद्वार करवाया, गौरी सोमनाथ के अधूरे मंदिर को पूर्ण किया तथा छत्री, ढोल, पालकी व शिवजी का चांदी का मुखौटा व फूलों का बाग बनवाया। धर्मशालाएं व तालाब सहित 12 चीजें बनवायीं।
श्री बैजनाथ (परली) सन् 1784 ई० में बैजनाथ के मंदिर का जीर्णोद्वार करवाया।
#काशी_बनारस_उत्तर_प्रदेश काशी विश्वनाथ मंदिर बनवाया) श्री तारकेश्वर, श्री गंगाजी, अहिल्या द्वारकेश्वर, गौतमेश्वर, महादेव के 4 मंदिर व 3 मंदिर घाट पर सहित 6 मंदिर, मणिकर्णिका घाट, दशाश्वमेघ घाट, जनाना घाट, अहिल्या घाट, उत्तरकाशी धर्मशाला, रामेश्वर पंचकोशी धर्मशाला, कपिल धारा धर्मशाला, 6 निजी भवन शीतला घाट पर दीवाल की कुर्सी व फूलों के बाग बनवाये।
त्रयंबकेश्वर (नासिक),महाराष्ट्र कुशावर्त घाट पर पुल बनवाया।
घुष्णेश्वर (बेरूल) शिवालय तीर्थ का निर्माण करवाया।

No comments:

Post a Comment

“कोरलाईचा किल्ला”.

  १३ सप्टेंबर १५९४.... कोकणातील रायगड जिल्ह्यामध्ये मुरुड तालुका आहे. मुरुड तालुक्याच्या उत्तरेला अलिबाग तालुका आहे या दोन्ही तालुक्यांमध्...